
श्री डूंगरगढ़ के नितीश ने धरती धोरा से मन मोहा
दिल्ली में बसंत पंचमी के अवसर पर दिनाँक 03.02.2025 को सांय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें गाँव धिरदेसर पुरोहितान के नितिश मेहरा ने गायन प्रस्तुत किया, व दर्शको ने खूब सहारा, व राजस्थानी लोक गीत धरती धौरा री,पर झूमने लगे,कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष पद्मभूषण श्री रामबहादुर राय व सदस्य सचिव डॉ सच्चिदानंद जोशी जी व डीन निदेशक प्रो.डॉ रमेश चंद्र गौङ व JMI,यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ। व संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री लिली पांडेया मौजूद रहे, सभी ने खूब प्रशंसा की व नीतीश मेहरा को सन्मानित किया. वर्तमान में नीतीश मेहरा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र दिल्ली में सहायक के पद पर कार्यरत हैं
View this post on Instagram