पंचायत समिति के बाद जिला परिषद की मतगणना शुरू, आये शुरुवाती रुझान
बीकानेर में पंचायत समिति के बाद अब जिला परिषद चुनाव की मतगणना शुरू हो गयी है। अभी तक 16 वार्डों के शुरुआती रुझान आये है। जिनमे 13 वार्डों में कॉंग्रेस के उम्मीदवार और 3 वार्ड में भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे है।
कोंग्रेस इन वार्डों में आगे चल रही है 3,4,5, 15,16,23,24
भाजपा इन वार्डो में आगे है 1, 25