बीबीसी का अनुमान : जो बाइडेन ने ट्रम्प को हराकर जीता अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. मंगलवार को हुए मतदान में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है.
बीबीसी के अनुमान के मुताबिक़, अहम माने जा रहे पेंसिल्वेनिया राज्य में जो बाइडन ने बड़ी जीत हासिल कर ली है जिसके बाद व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए ज़रूरी 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के आंकड़े को वो पार कर गए हैं.
बीबीसी का अनुमान उन राज्यों के अनौपचारिक परिणामों पर आधारित है जहां पहले ही वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है और विस्कॉन्सिन जैसे उन राज्यों पर भी जहां गिनती जारी है.
इस चुनाव में साल 1900 के बाद सबसे अधिक वोट पड़े हैं
बाइडन अभी तक 7 करोड़ से अधिक वोट जीत चुके हैं. किसी भी राष्ट्रपति को इससे पहले इतने वोट नहीं मिले.
जो बाइडन ने अपने ट्विटर पर लिखा, “अमेरिका आपने मुझे इस महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, मेरे लिए ये सम्मान की बात है.”
“हमारे लिए आगे का काम मुश्किल है लेकिन मैं आपसे ये वादा कर रहा हूं मैं हर अमेरिकी का राष्ट्रपति रहूंगा – आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं. आपने मुझपर जो भरोसा किया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा.”
उपराष्ट्रपति बनने वाली कमला हैरिस ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे और जो बाइडन के लिए ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण था. ये अमेरिका की आत्मा के बारे में और हमारे लड़ने की इच्छाशक्ति के बारे में था. हमें आगे बहुत काम करना है. चलिए शुरू करते हैं.”
इसके साथ ही ट्रंप 1990 के बाद सिर्फ़ एक कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति रहने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं.
इससे पहले ट्रंप ने ख़ुद को ग़लत तरीक़े से विजेता घोषित कर दिया था. उन्होंने वोटों की गिनती में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव में छेड़छाड़ से जुड़े कोई सबूत वो नहीं दे पाए.
ट्रंप के अभियान ने कई राज्यों में क़ानूनी कार्रवाई के लिए केस भी दाखिल किया है.