कोलायत में बाबा साहब की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ से दलित समाज आक्रोशित , सोमवार को बज्जू उपखण्ड कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन
बज्जू:- श्री कोलायत में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ चार दिन पूर्व हुई छेड़छाड़ को लेकर बज्जू क्षेत्र के लोगो मे रोष व्याप्त है जिसके चलते शनिवार को दलित समाज के लोगो की बज्जू में एक बैठक आयोजित हुई इस दौरान इस तरह की ओच्छी मानसिकता वाले लोगो की निंदा करते हुवे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की आवाज उठाई गई तथा बैठक में उपस्थित आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बज्जू उपखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी । एडवोकेट गोरधनराम लीलर व करणाराम गर्ग ने बताया कि कोलायत में असामाजिक तत्व के लोगो द्वारा की गई घटना के चार दिन बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही की गई जिसके चलते क्षेत्र के लोगो मे रोष व्याप्त है व जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो सोमवार को बज्जू में दलित संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शनिवार को बज्जू में दलित समाज के लोगो की हुई बैठक में एडवोकेट गोरधनराम मेघवाल, दलित जनशक्ति बज्जू तहसील अध्यक्ष करणाराम गर्ग, राणाराम नायक, ग्राम पंचायत बांगड़सर सरपंच प्रतिनिधि करणाराम लीलर,भूराराम मेघवाल,मगनलाल गर्ग,जगदीश गर्ग,हरिराम मेघवाल सहित बज्जू , बांगडसर , चारनवाला, रणजीतपूरा के लोगो ने भाग लिया इस दौरान उपस्थित लोगों में रोष व्याप्त रहा व सोमवार को बज्जू एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया।