♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अलवर : सेल्समैन ने सैलेरी मांगी तो डीप फ्रीजर में डालकर जिंदा जलाया

करौली में जमीन विवाद में पुजारी को जिंदा जलाकर मार डालने के महज 18 दिन बाद ही अलवर में भी ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। अलवर के कुमपुर गांव में शनिवार शाम पांच महीने से तनख्वाह मांग रहे शराब ठेके के सेल्समैन की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई।

थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया- झाड़का निवासी रमेशचंद के पुत्र रूप सिंह धानका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई कमल किशाेर (23) शराब ठेका संचालक राकेश यादव और सुभाषचंद के यहां काम करता था। यह ठेका कुमपुर-भगेरी माेड़ पर एक कंटेनर में चलाया जा रहा था। ठेकेदार ने कमल को 5 महीने से तनख्वाह नहीं दी थी।

मांगने पर उससे मारपीट करते और धमकी देते थे। शनिवार शाम करीब 4 बजे माछरोली निवासी ठेकेदार राकेश और सुभाष घर आए और उसे साथ ले गए। कमल पूरी रात घर नहीं आया तो हमने साेचा कि वह ठेकेदाराें के साथ कहीं गया हाेगा। रविवार सुबह सूचना मिली कि कुमपुर शराब ठेके में आग लग गई है। परिजनों के साथ मौके पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में लोहे के कंटेनर को खुलवाया। अंदर कमल का जला हुआ शव डीप फ्रीजर के अंदर बैठी हुई अवस्था में पड़ा था। राकेश और सुभाष ने ही कमल को पेट्राेल डालकर जिंदा जलाया, फिर कंटेनर में आग लगा दी। परिजनों की शिकायत पर सुभाष यादव निवासी भेड़टा श्योपुर और ठेकेदार राकेश यादव निवासी फतियाबाद के खिलाफ हत्या करने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बड़ा सवाल – कंटेनरनुमा बक्से में कैसे चलाया जा रहा था शराब ठेका, विभाग भी जिम्मेदार

डीएसपी ताराचंद ने बताया कि भगेरी माेड़ पर शराब के ठेकेदार राकेश यादव व सुभाष चंद के प्रतिनिधि इसे चलाते हैं। ठेके के कागजात मंगाए हैं। आरोपी ठेकेदार राकेश यादव की मां ग्राम पंचायत माछरौली की सरपंच हैं। ठेका आबकारी विभाग के निर्धारित मापदंडों के विपरीत सड़क पर रखे एक कंटेनरनुमा बक्से में चल रहा था। ऐसे में इस भयावह घटना के लिए विभाग भी जिम्मेदार है। नियमानुसार सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगा था।

न्यायिक जांच पर अड़े परिजन

घटना से आक्रोशित परिजन न्यायिक जांच की मांग करते हुए पाेस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गए। डीएसपी व थानाधिकारी की समझाइश के बाद दोपहर करीब 1 बजे मेडिकल बाेर्ड ने पोस्टमार्टम किया। डीएसपी ताराचंद ने बताया कि मामला गंभीर और संदिग्ध है। एफएसएल टीम घटनाक्रम और मौके की पड़ताल कर रही है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
04:42