गहलोत सरकार दलित विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी सरकार- जिलाध्यक्ष सारस्वत
बीकानेर-भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने आज गहलोत सरकार के विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए गहलोत सरकार हाय हाय! जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है! गहलोत तुम कुर्सी छोड़ो कुर्सी छोड़ो! जो महिलाओं को न्याय देने सके वो सरकार बदलनी है! दलितों पर अत्याचार नहीं सहेंगे नहीं सहेगे आदि नारों के साथ भाजपा देहात के गांव गांव, ढाणी ढाणी से हजारों की संख्या में किसान मजदूर दलित एक हो होकर बिश्नोई धर्मशाला से जिला कलेक्टर कार्यालय तक प्रदर्शन किया सभी ने सोशल डिसटेशन की पालना करते हुए जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन केवल महिला सदस्यों ने ही दिया
भाजपा कार्यकर्ताओं, मजदूरों, किसानों, दलितों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार 20 माह के कार्यकाल में आमजन दलितों महिलाओं आदिवासियों मे अत्याचार में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी हुई है जब से प्रदेश में कांग्रेसी सरकार दिसंबर 2018 से बनी है कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है आमजन महिला दलित अत्याचारों में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि हुई है सरकारी तंत्र में विश्वास नहीं होने से प्रदेश के प्रति आमजन का इकबाल खत्म हो गया
प्रदेश में दिसंबर 2018 से अगस्त 2020 तक भारतीय दंड संहिता के तहत कुल आपराधिक मुकदमे 4 लाख 35 हजार हो गए विभिन्न पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज है दिसंबर 2018 से दलितों के विरुद्ध 11200 मुकदमा हत्या, हत्या के प्रयास, बच्चियो, महिलाओं के प्रति बलात्कार छेड़छाड़, यौन शोषण आदि के मुकदमे दर्ज है यह सरकार संवेदनहीन है प्रशासन के प्रति संवेदनहीनता दिख रही है नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारतीय दंड संहिता स्पेशल कानून के तहत अपराधिक मामले 305000 दर्ज है देश में राजस्थान का तीसरे स्थान है राजस्थान की कानून व्यवस्था की यह एक मिशाल है देश के 7% अपराध राजस्थान में हुए है महिलाओं के प्रति अपराधों में देश मे राजस्थान दूसरे स्थान पर है देश के 10 प्रतिशत अपराध राजस्थान मे हुए इसी प्रकार देश के 19 महानगरों में प्रदेश की राजधानी जयपुर महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म से संबंधित मुकदमो में राजस्थान प्रथम स्थान पर है यह राजस्थान का बड़ा दुर्भाग्य है देश का 18% अपराध राजस्थान में होते हैं अत्याचारों में देश में राजस्थान का दूसरा स्थान है इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है देश का 14% अपराध राजस्थान में हुए है आदिवासी के प्रति अत्याचारों में देश में राजस्थान दूसरे स्थान पर है
प्रदेश के शहरो कस्बो ग्रामीण क्षेत्रों में चिंताजनक है कांग्रेस राज में राजस्थान में कहीं भी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिक बच्ची का गैंगरेप कर हत्या कर दी सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या कर दी भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है पिछले दिनों धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग बालिका के साथ अवैध पिस्टल की नोक पर अश्लीलता की गई इसके अलावा अलवर, तिजारा, अजमेर, जालौर में गैंगरेप हुए इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगरेप की घटनाएं हुई। इस आलात में पीड़ितों का सुनने वाला कोई नहीं है अब आम आदमी के पास कोई विकल्प नहीं बचा अधिकांश प्रकरणों में एफआईआर के बजाएं परिवाद मानकर रफा दफा कर दिये जाते हैं, प्रदेश में गंभीर अपराध दलितों के खिलाफ हो रहे हैं प्रदेश के गृह मंत्रालय की समीक्षा करने की फुर्सत नहीं है इस प्रकार राजस्थान में कानून व्यवस्था की कोई चीज नहीं है इस प्रकार सरकार को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं गहलोत को तुरन्त पद छोड़ देना चाहिए
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात विरोध प्रदर्शन में किसान मजदूर दलितों के साथ भारतीय जनता पार्टी देहात के जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता,पदाधिकारी एंव महिलाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।
भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,मोहनलाल ढाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धूड़ाराम डेलू,जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वा,जिला उपाध्यक्ष शुशीला सुथार,कृष्णा कंवर शेखावत,जिला मंत्री देविलाल मेघवाल,जिला मंत्री अगरसिंह पड़िहार,रामनिवास महिया,हनुमान वैद,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता शर्मा, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत,आईटी संयोजक कोझुराम सारस्वत सहित बीकानेर देहात के सभी मण्डल अध्यक्ष और पदाधिकारीगण शामिल रहे श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से भी सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें
[yotuwp type=”videos” id=”KBqFdZXzhcM” ]
श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापत,महेश राजोतिया,पूजा मोदी,भवानी प्रकाश,देहात अध्यक्ष जगदीश स्वामी,उत्तमनाथ सिद्ध,हुक्माराम भादू,अंकित मोदी,किशन खिलेरी,बापेऊ अध्यक्ष गिरधारी गोदारा,शुभकरण,श्रवण शर्मा,श्रवण कूकना,मोमासर मण्डल विक्रम सिंह सत्तासर,हेमनाथ जाखड़,सुभाष कमलिया,जीतू सैनी, जेठाराम भाम्भू आदि शामिल रहे ।