चूरू – पत्नी ने की पति की गला घोंट कर हत्या, शव को दो दिन तक बेड में कि छुपाए रखा
सादुलपुर(चूरू): हमीरवास थाना क्षेत्र के साखण ताल गांव में एक पत्नी ने अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. वही घटना के बाद पत्नी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को दो दिन तक बेड के अन्दर छुपा रखा. घटना की सूचना हमीरवास पुलिस को मिलने पर हमीरवास पुलिस मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची ओर शव को बाहर निकाला.
मर्डर होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर:
थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आज पुलिस को साखण ताल गांव में मर्डर होने की सुचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचा तो जानकारी मिली कि निर्मलसिंह नाम का एक लड़का है जो अपनी ढाणी में रहता है.
गृह क्लेश बताई जा रही हत्या की वजह:
निर्मलसिंह की पत्नी नीरज के साथ आपस मे कहासुनी चल रही थी इसी को लेकर निर्मलसिंह की पत्नी ने निर्मलसिंह के गले मे रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार निर्मलसिंह की पत्नी नीरज ने दो दिन पूर्व उसकी हत्या की थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बेड के अन्दर ठिकाने लगा दिया.
बता दें कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीयों का कहना है कि दोनों के बीच में अक्सर विवाद होता था और इसकी तस्वीर कई बार सामने आ चुकी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की हर एंगल से जा की जा रही है