♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ़ के पास भीषण हादसे में चार की मौत

श्री डूंगरगढ़ के पास हाईवे पर बिग्गा पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में चार की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी और वर्ना में भीषण भिड़ंत हुई। जिससे एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गयी। चार घायलों को बीकानेर रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान तीन की मौत हो गयी। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस और आपणो गांव सेवा समिति की गाड़ी और बिग्गा सरपंच मौक़े पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। भिड़ंत से दोनों गाड़ियों के परख़च्चे उड़ गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटा कर यातायात सुचारु करवाया।

इनोवा सीकर जा रही थी, वहीं एक अन्य कार बीकानेर आ रही थी। वही बीकानेर में शालिनी की बहन रहती है। वे नामकरण के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बीकानेर आ रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी के ड्राइवर विनोद पुत्र जीवाराम निवासी झुंझुनू और इनोवा में ही सवार सुलोचना पत्नी महिपाल सिंह की मौत हो गयी है इसके अलवा कार में सवार संजय पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी जयपुर की भी बीकानेर पी बी एम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही शालिनी पत्नी संजय शर्मा का बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। कार के ड्राइवर की मौक़े पर मौत हो गयी थी। ड्राइवर के अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. दोनों गाड़ियों में ड्राइवर सहित पाँच लोग सवार थे जिनमे से चार की मौत हो गयी।

मृतकों में संजय शर्मा राजस्थान बार काऊंसिल के पूर्व अध्यक्ष है वह अपनी पत्नी के साथ बीकानेर आ रहे थे. हादसे की जानकारी के बाद कई वकील बीकानेर पी बी एम अस्पताल पहुंच गए

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
04:04