बीएसटीसी 2020 परीक्षा आज, इन बातों का रखें खास ध्यान
जयपुर। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 आज होने वाली है। विभाग ने कुछ ही दिनों में बीएसटीसी एडमिट कार्ड जारी किया था। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाएं।
गौरतलब है कि यह परीक्षा कोरोना वायरस संकट के बीच आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने अब भी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
कोरोना गाइडलाइंस-
-परीक्षा के समय मास्क और हैंड सैनिटाइजर कैरी करना कंपलसरी है। एग्जाम हॉल में एंटर करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना है। न तो किसी को मास्क के बिना एंट्री मिलेगी न ही सैनिटाइजर से हाथ साफ किए बिना हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।
-परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करनी होगी। इसके लिए अथॉरिटी भी जरूरी इंतजाम करेगी ताकि स्टूडेंट्स को एक-दूसरे के पास न आना पड़े।
-स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही एक आईडी प्रूफ भी संग ले जाना होगा। ओएमआर शीट्स पर केवल ब्लू और ब्लैक पेन का प्रयोग किया जा सकता है।
-किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम हॉल से पांच बजे के पहले नहीं निकलने दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स क्वेश्चन बुकलेट और ओएमआर शीट जमा करने के बाद ही बाहर जा सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल-
1. फेस मास्क लगाएं और सैनीटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। परीक्षा हॉल में जाने से पहले और हॉल से निकलने के बाद सैनीटाइजर जरूर लगाएं। बिना फेस मास्क के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी।
2. अपने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के अलावा उम्मीदवारों को अपनी फोटो आईडी भी ले जानी होगी।\
3. किसी भी उम्मीदवार को शाम 5 बजे से पहले परीक्षा केंद्र से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें कि परीक्षा पेन-पेपर मोड में 3 घंटे की होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ होंगे। BSTC परीक्षा हर साल उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो D.El.Ed प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं।
अभी इस परीक्षा के रिजल्ट के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर ऐसी उम्मीद है कि रिजल्ट भी जल्द ही घोषित होंगे।