बीकानेर- पहली लिस्ट में आए 69 संक्रमित इन इलाकों से
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज नए 69 मरीज एमपी कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, तेलीवाडा चौक, उदयरामसर, केके कॉलोनी, जेएनवी, पवनपुरी, शिवबाडी, धोबी तलाई, गुर्जरों का मोहल्ला, बिन्नाणी चौक, बडा बाजार, रानी बाजार,
पावर हाउस के सामने रानीबाजार, फड बाजार, जोशीवाडा, रत्ताणी व्यासों का चौक, उस्ता बारी के अंदर, नत्थूसर बास, नत्थूसर गेट, उस्ता बारी के बाहर, जवाहर स्कूल के पास भीनासर, मोहता सराय, खेतेश्वर बस्ती, पुरानी लाइन गंगाशहर,
चौपडा बाडी, सदर बाजार देशनोक, पाबू चौक, साकेत निवास गंगाशहर, सी 25 व्यापार नगर नोखा रोड, आचार्य चौक भैंरूजी गली, बागडी मोहल्ला, कमल भवन दांती बाजार, जैन कॉलेज के पीछे, सार्दुलगंज बीकाजी हाउस,
शिव मंदिर के पीछे त्यागी हाउस एमपी कॉलोनी, इस्लाम नगर एफसीआई गोदाम के पीछे, जस्सूसर गेट के बाहर, नयाशहर बीकानेर, चौखूंटी पुल के पास गली नंबर 15, सी 64 समता नगर, रथखाना भैंरूजी गली क्षेत्र से सामने आए हैं