पेट्रोल डीजल ने फिर कमर तोड़ी, लगातार 16वें दिन चढ़े भाव
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 16वें दिन भी तेजी बनी रही। सोमवार को भी पट्रोल 35 पैसे और डीजल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। 7 जून से अब तक पेट्रोल के भाव 8.86 और डीजल के भाव 9.34 रुपए प्रति लीटर तक चढ़ चुके है। सोमवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे चढ़कर 86.65 रुपए और डीजल के भाव 57 पैसे की तेजी के साथ 79.67 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। रविवार को पेट्रोल के दाम 38 पैसे चढ़कर 86.30 रुपए और डीजल के भाव 59 पैसे की तेजी के साथ 79.10 रुपए प्रति लीटर बोले गए थे। कोरोना काल में जहां आम आदमी महंगाई और आमदनी में कटौती जैसी समस्या से जूझ रह है, वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का झटका भी सह रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी सात जून से लगातार ही हो रही है, इससे पहले कीमतें स्थिर बनी हुई थी। सात जून से सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया।