अनलॉक 4, क्या स्कूलों को खोलने की छूट मिलेगी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में मार्च माह में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तकरीबन दो महीने के लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले तीन अनलॉक का ऐलान किया जा चुका है। अनलॉक 3 की मियाद 31 अगस्त को खत्म हो रही है, ऐसे में सरकार एक बार फिर से अनलॉक-4 का ऐलान कर सकती है, जिसमे लोगों को कुछ और रियायत दी जा सकती है। हालांकि मौजूदा गाइडलाइन में तकरीबन सभी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है लेकिन अभी भी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल में सभी स्टोर और सिनेमा हॉल, थिएटर को लेकर सरकार ने किसी तरह की रियायत नहीं दी है, लिहाजा लोगों को उम्मीद है कि इस बार के अनलॉक में इन क्षेत्रों में छूट दी जा सकती है।
चरणबद्ध तरीके से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज
गौरतलब है कि अनलॉक-3 में सरकार ने योग इंस्टिट्यूट को खोलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन 31 अगस्त तक के लिए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया था। इस महीने के अंत में अनलॉक-4 की गाइडलाइन को गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया जा सकता है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि स्कूल-कॉलेज को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
5 महीने से बंद हैं स्कूल-कॉलेज
बता दें कि मार्च माह के अंतिम हफ्ते से ही देश के सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। पांच महीने से स्कूलों के बंद होने से छात्रों को पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब स्कूलों को खोला जाएगा। हालांकि कई स्कूल, कॉलेज ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं, लेकिन यह कुछ खास प्रभावकारी साबित नहीं हो रहा है। लिहाजा लोगों इस बात की राह देख रहे हैं कि आखिर कब से पारंपरिक शिक्षा के माध्यमों को सुचारू रूप से खोला जाएगा। इससे पहले लोगों को उम्मीद थी कि 15 अगस्त से स्कूल और कॉलेज को खोलने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन बाद सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया कि इसको लेकर 31 अगस्त के बाद फैसला लिया जाएगा और तब तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
जल्दबाजी में नहीं खोलना चाहते संस्थान
दरअसल कोरोना के संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 16 दिनों की बात करें तो संक्रमण 20 लाख नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और हर रोज 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार कतई जल्दबाजी में स्कूलों को खोलने का कोई फैसला नहीं लेना चाहती है। शिक्षा मंत्रालय ने पहले ही साफ किया है कि वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे। हालांकि अब लोग कयास लगा रहे हैं कि सितंबर माह में अनलॉक-4 की गाइडलाइन में स्कूलों को खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
सिनेमा हॉल और मेट्रो पर फैसला
रिपोर्ट के अनुसार सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों के साथ सिनेमा हॉल और थिएटर को खोलने की अनुमति दे सकती है। हालांकि शॉपिंग मॉल्स में थिएटर को खोलने की आजादी अभी नहीं जाएगी। सितंबर के पहले दो हफ्तों में मेट्रो सेवा को भी ट्रायल के तौर पर खोलने पर विचार किया जा रहा है। संभव है कि प्रति कोच में 50 लोगों को यात्रा करने की अनुमति के साथ मेट्रो सेवा को फिर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसमे सिर्फ जरूरी सेवा में जुड़े लोगों को यात्रा करने की ही अनुमति होगी।
हवाई उड़ानों को लेकर फैसला
हवाई उड़ानों को सामान्य रूप से शुरू करने पर भी सरकार अभी अनुमति देने के मूड में नहीं है। माना जा रहा है कि वंदे भारत मिशन के तहत ही उड़ाने जारी रहेंगी। हालांकि शनिवार को गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वह अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान दूसरे राज्यों से आने वालों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होनी चाहिए। सरकार का मानना है कि ऐसा करने से रोजगार में अवरोध पैदा होगा और आर्थिक गतिविधियां भी बाधित होंगी।