रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) कल 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे अपनी 48वीं एनुअल जनरल बैठक (AGM) आयोजित करने वाली है. इस बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं और इस पर RIL के 44 लाख से अधिक शेयरधारक की नजर रहेगी.
शेयर बाजार की नजर खासतौर पर जियो और रिटेल कारोबार के आईपीओ से जुड़ी किसी घोषणा पर हैं. माना जा रहा है कि यह दलाल स्ट्रीट के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है. आइए जानते हैं RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बैठक में क्या बड़े ऐलान कर सकते हैं.
IPO को लेकर बड़ा अपडेट
कई साल पहले रिलायंस ने कहा था कि टेलीकॉम और रिटेल के व्यवसायों को पांच साल में सार्वजनिक किया जाएगा. लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस तारीख नहीं आई. इस AGM में शायद यह मुद्दा साफ हो कि क्या 2025 में जियो और रिटेल का IPO आएगा, या इसे टाल दिया गया है?
AI पर बड़ा अपडेट—JioBrain
पिछले साल मुकेश अंबानी ने ‘JioBrain’ नाम से एक एआई सेवा प्लेटफ़ॉर्म का ऐलान किया था, जिसमें देशव्यापी AI डाटा सेंटर और सर्विसेज शामिल थे. इस साल भी निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि इस AI प्लेटफॉर्म में नई सेवाओं और पार्टनरशिप को लेकर बड़ा अपडेट मिल सकता है.
ग्रीन एनर्जी और न्यू ऊर्जा प्रोजेक्ट
रिलायंस ने बड़ी सौर और बैटरी गीगा-फैक्ट्रियों की स्थापना की है, जिसमें सोलर मॉड्यूल, इलेक्ट्रोलाइज़र, बैटरी जैसी लाइनें शामिल हैं और उम्मीद है कि 2025 से उत्पादन शुरू हो सकता है. AGM में इनके संचालन, उत्पादन और संभावित मुनाफे के बारे में उम्मीद के मुताबिक जानकारी मिल सकती है.
जियो और रिटेल के साथ अन्य बिजनेस सेक्टर्स
मुकेश अंबानी ने पिछले साल कहा था कि 2030 तक जियो और रिटेल कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य है. इस AGM में इस लक्ष्य की प्रगति की स्थिति और साथ ही जियो हॉटस्टार, FMCG और फास्ट फैशन (Shein वेंचर) को लेकर अपडेट्स पर निवेशकों की नजरें रहेंगी।



















