प्रदेश की 1208 छात्राओं को मिला इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षाओं में जिलेवार अंलग-अलग संकायों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 1 हजार 208 बालिकाओं को 9 करोड़ 92 लाख 45 हजार रूपये की ‘इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार’ राशि प्रदान की गयी है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं को फिर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2019 में चयनित कक्षा 8 की 248 बालिकाओं को, कक्षा 10 की 267 बालिकाओं को तथा कक्षा 12 की 693 पात्र बालिकाओं के बैंक खाते में शिक्षा विभाग द्वारा कुल 9 करोड़ 92 लाख 45 हजार रूपये राशि स्थानान्तरित की गयी है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन, सामान्य वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग एवं बीपीएल वर्ग में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली एवं संस्कृत शिक्षा में इन वर्गों की राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया गया है।
डोटासरा ने बताया कि पुरस्कार स्वरूप कक्षा 8 की बालिकाओं को 40 हजार रूपये, कक्षा 10 की बालिकाओं को 75 हजार तथा कक्षा 12 की पात्र चयनित बालिकाओं को एक लाख रूपये की राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया है।