उत्तर कोरिया में कोरोना का पहला केस मिलते ही लगा आपातकाल
उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला रोगी मिला है। कोरोना वायरस के वैश्विक प्रकोप के बावजूद उत्तर कोरिया में संक्रमण का प्रसार नहीं था। यहां कोरोना के एक भी रोगी नहीं थे। रविवार को दक्षिण से लौटे एक रक्षक में कोरोना के लक्ष्ण पाए गए हैं। उक्त रक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उत्तर कोरिया में खलबली मच गई। कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने आपातकाल की घोषणा की है।