बिकम्पुर में भारत माला सड़क परियोजना में गरीबो के आशियाने टूटेंगे , भाट समाज के लोगो ने सौंपा ज्ञापन कहा हमे मुवावजा नही मिला तो हम जान दे देंगे*
BAJJU 24 July 2020
भारत माला सड़क परियोजना में आए आशियानो को लेकर घुमक्कड़ जाती के लोग बज्जू उपखण्ड कार्यालय पहुंचे व राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा ,तथा चेतावनी दी कि अगर हम हमारे आशियानों के बदले मुवावजा नही दिया गया तो हम लोग अपनी जान दे देंगे ।
शुक्रवार दोपहर एडवोकेट जालमसिंह के नेतृत्व में बिकम्पुर चौराहे पर निवास कर रहे भाट जाती के लोगो ने उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया कि हम लोग पचास वर्षों से बिकम्पुर फांटा पर चेनपुरा के नाम से बावन बीघा भूमि आबादी के लिए उपनिवेशन तहसील द्वारा स्वीकृत की गई थी उस जगह पर अपने मकान व छोटी छोटी दुकाने बनाकर अपनी आजीविका चला रहे है उक्त आबादी भूमि में पट्टे बनावने के लिए आवेदन किये थे लेकिन उपनिवेशन तहसील के राजस्व में विलय होने के चलते हम पट्टे से वंचित रह गए , उक्त आबादी भूमि में उपनिवेशन तहसीलदार द्वारा केम्प लगाकर पट्टे जारी करने थे लेकिन हमारे कोई शिविर नही लगाया गया और हम गरीब व अशिक्षित लोग बिना पटे के रह गए उक्त जगह पर हमने खून पशीने की कमाई से मजदूरी करके मकान बना लिए तथा अब भारत माला परियोजना के तहत हमारे मकानों पर नम्बरिंग करके हटाने के लिए कहा गया , तो हमे उक्त मकानों का मुवावजा दिलवाया जाए ।
तथा बताया कि अगर हमे हमारे मकानों का मुवावजा नही दिलाया गया तो हम मकान खाली नही करेंगे व इस दौरान जब प्रशासन द्वारा जबरदस्त तरीके से मकान तोड़े जाएंगे तो हम अपनी जान भी दे देंगे ।
शुक्रवार को बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को ज्ञापन देने वालो में मोडाराम भाट, गोपुराम भाट, बारूराम, जोधाराम , भोलाराम भाट सहित भाट समाज के लोग उपस्थित रहे ।