हरियाला ग्राम मोमासर की शुरुवात हुई, 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
मोमासर में बुधवार से हरियाला ग्राम मोमासर की शुरुवात की गई। वार्ड पंच पवन कुमार सैनी ने बताया हरियाला ग्राम मोमासर अभियान के तहत आज मोमासर में शांति नगर कॉलोनी, शांति गार्डन में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें वार्ड पंच, बुजुर्ग, ग्रामवासी मातृशक्ति, युवा शक्ति का सहयोग रहा वृक्षारोपण अभियान 10000 वृक्ष लगाने का संकल्प संयोजक श्री मोहर सिंह जी, ग्राम पंचायत सरपंच, एंव पंचों द्वारा लिया गया । जिसकी शुरुआत पहले दिन अप्रवासी उत्तम जी सांखला द्वारा सो वृक्ष लगाकर श्रीगणेश किया गया।