भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर दिया प्रकृति को हराभरा रखने का संदेश
भाजपा के पोधारोपण अभियान की शुरुआत श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के दिन जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने भाजपा कार्यालय श्री डूंगरगढ़ में पौधारोपण करके की थी, उसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे आज भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के नेतृत्व में श्री जसनाथ जी बगेची आडसर बास में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पौधरोपण किया एंव पर्यावरण बचाने का सन्देश देते हुए कार्यकर्ताओ को कहा की वृक्ष धरती के न केवल श्रृंगार हैं बल्कि जल थल नभ में रहने वाले जीवो के लिए जीवन का आधार भी है।
पार्षद प्रतिनिधि ओम नाथ जाखड़ ने पौधों के जीवन के महत्व को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक पौधरोपण किया जाने को कहा, कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए तथा इसकी गाइडलाइन का पालन करते हुए भाजयूमो अध्यक्ष भवानी तावणियां ने कहा की हर घर व सार्वजनिक स्थानों पर इस मौसम में पौधरोपण किया जाए । शहर आईटीसेल संयोजक जितेंद्र झाबक ने अपने विचारों में कहा कि जो वृक्ष हम लगाते हैं उनकी सावधानीपूर्वक देखभाल भी जरूरी है, नियमित जिम्मेदारी पूर्वक देखभाल ना होने से कई पौधे वृक्ष बनने से पहले दम तोड़ लेते हैं इनकी देखभाल जरूरी है भाजपा शहर मिडिया प्रभारी विनीत तावनिया ने बताया की वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सुरेन्द्र चुरा,पूर्णनाथ सिद्ध,आईटीसेल सह-संयोजक श्यामसुंदर सुथार उपस्थित रहे।