
बीकानेर : नयाशहर थाना क्षेत्र में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी जेवर किये पार
बीकानेर. चोरों ने आमजन और पुलिस की नाक में दम कर रखा है। हर दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरो के हौसले इतने बुलंद है की हर दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक-एक दुकान व मकान को निशाना बनाया है। चोर यहां से लाखों रुपए का माल ले कर पार हो गए। नयाशहर पुलिस के अनुसार हरबंशलाल मुक्ताप्रसाद काॅलोनी 4/260 में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे की तबीयत खराब होने पर वे 20 दिन से उनके पास रह रहे हैं। दो दिन पहले चोरो ने घर में घुसकर अलमारियों के ताले तोड़ कर सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, कानों के टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की पायल एवं 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली थी। इस संबंध में हरबंशलाल के बेटे राजीव गिरधर ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। राजीव ने बताया कि पड़ोसियों से घर के ताले टूटे होने की सूचना मिली। घर गए तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे, सामान बिखरा हुआ था। वहीं दूसरी ओर नयाशहर थाना क्षेत्र में पूगल रोड िस्थत विश्वकर्मा मंदिर के पास एक दुकान में चोरी हुई। बंगलानगर निवासी दुकानदार देवकिशन सुथार ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि 20 सितंबर की रात को एक व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा। उसने दुकान का सारा सामान बिखेर दिया। दुकान में रखे तीन हजार रुपए ले गया। चोर की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।