पीसीसी में फिर से लगे सचिन के पोस्टर, कुछ देर पहले हटा दिए थे
राजस्थान में सियासी घटनाक्रम पल पल नए रूप दिखा रहा है, इसी बीच अब राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम में पीसीसी से हटाए गए सचिन पायलट के पोस्टर वापिस लगा दिए गए है। ऐसे में अब पायलट को अध्यक्ष पद से हटाने की चल रही चर्चा ने एक नया रूप ले लिया है। बता दें कि कुछ ही देर पहले सीएमआर में आयोजित विधायक दल की बैठक में सीमए गहलोत ने मीडिया के सामने 102 विधायकों का दावा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही थी जिससे साफ-साफ साबित हो रहा था कि राजस्थान में कांग्रेस संकट में नहीं है।