शैक्षिक पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की जीवनी के तथ्यो से छेड़छाड़ को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
भाजपा मोमासर मण्डल के मीडिया प्रभारी और मोमासर ग्राम पंचायत की स्थायी समिति शिक्षा समिति अध्यक्ष पवन कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर मांग की है कि आगामी शिक्षा सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रम में राजस्थान के ही नहीं पूरे विश्व के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले महाराणा प्रताप की जीवनी के लेखन में जुड़े हुए पूर्व के तथ्यों को छेड़छाड़ कर हटाया जा रहा है महाराणा प्रताप और राजस्थान गौरवशाली इतिहास रहा है उसकी जगह गुलाम मानसिकता के इतिहास को पढ़ाने का कुत्सित प्रयास हो रहा है यह महापुरुषों का अपमान है, इस घृणित कृत्य से राजस्थान के साथ साथ इस भूमि में जन्मे महापुरुषों का भी अपमान हो रहा है। राजस्थान के अंदर ही ऐसा अपमान अपने आप में चिंताजनक है! जबकि देश के कई राज्यों में महाराणा प्रताप की महानता के अनेकों पाठ पाठ्यक्रमों में सम्मिलित है इतिहास एवं लोकगाथाओं में आज भी मेवाड़ में महाराणा प्रताप की वीरगाथा को गाती है! उसमें छेड़छाड़ करना वीर योद्धा महाराणा प्रताप के साथ-साथ पूरे राजस्थान वासियों का ही नहीं समस्त देशवासियों का भी अनादर करना है। महाराणा प्रताप और बीकानेर वासियों का रिश्ता तो बहुत ही अटूट था, सरकार द्वारा वर्तमान में स्कूली पाठ्यक्रम में छेडछाड कर महाराणा व आमजन के स्वाभिमान पर चोट को हम बीकानेरवासी कतई बर्दाश्त नही करेगे। इस सम्बन्थ में मुख्यमंत्री को मेल भी किया गया है।