
केकेसी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डी-फार्मेसी कोर्स का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर सम्मान समारोह
केकेसी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डी-फार्मेसी कोर्स का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर सम्मान समारोह आयोजित कर विधार्थियों को सम्मानित किया गया। डी फार्मा 2023- 24 बैच में प्रथम स्थान कैलाश शर्मा ने तथा द्वितीय स्थान अभिषेक न्योल, तथा तृतीय स्थान पूनम राठौड़ ने प्राप्त किया तथा विद्यार्थिओं को शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाओ सहित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय क़े निदेशक डॉ किशोर सिंह राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम क़े लिए उपहार भेंट किये एवं आगामी परीक्षाओ में कड़ी मेहनत व लग्न से तैयारी क़र महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतू प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के दौरान फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चूरू के संवाददाता संजय प्रजापत को प्रतीक चिन्ह प्रदान क़र स्वागत किया गया ।
केकेसी पीजी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रदीप चौहान ने बताया कि इस सत्र से फार्मेसी संकाय प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू हो चुके और उसकी तैयारी से संबंधित तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया फार्मेसी विभाग व्याख्याता मुकुल सोनी ने निश्चित सफलता प्राप्ति हेतू विभिन्न दिशा निर्देश देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय सहायक आचार्य राजकुमार सोनी ने किया , इस अवसर पर केकेसी इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य कोमल शेखावत, महाविद्यालय उपप्राचार्य महबूब अली चौहान, वरिष्ठ सहायक आचार्य पुनीत वर्मा, जगदीश, देवीलाल, बेगराज सारण,रजत गौड, भरत शर्मा, श्याम सुंदर सिद्ध, कमल कुमार जांगिड़, दौलत जोशी,गोपाल भाकर, जयसिंह पूर्वा तथा फार्मेसी विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।