
ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत:चूरू जिले का रहने वाला था मृतक, परिजनों को दी सूचना
बागरा में रेल की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जालोर की राजकीय मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के आने के बाद शव पोस्टमॉर्टम किया जाएगा
बागरा पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक पुनमाराम ने बताया की रविवार शाम को चूरू जिले के बिंदासर निवासी सीताराम पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत घर से बिना बताये निकलकर बागरा रेल्वे ब्रिज के नीचे पहुंचा। वहां से गुजर रही ट्रेन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। वह सिरोही में मजदूरी करता था और मकान किराए पर लेकर रहता था।
घटना की सूचना पाकर बागरा पुलिस व जालोर जीआरपी थाने के कॉन्स्टेबल श्रीराम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जेब मिले मोबाइल व अन्य दस्तावेज के आधार पर परिजनों को सूचना दी। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जायेगा।