
मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वार को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने किया बैठक का आयोजन
दिनांक 17 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे ग्राम वासी मोमासर की तरफ से CHC मोमासर के पास एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जैस सिंह राजपूत ने की। ग्रामीणों का आरोप था कि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में रखा हुआ है लेकिन दक्षिण दिशा में 1997 में ग्राम पंचायत ने 60 * 20 फीट का फर्जी पटा बना हुआ है इस पट्टे में उस समय की सरपंच स्व श्रीमति गोरा देवी के फर्जी हस्ताक्षर है एवं ग्राम सेवक का कहीं भी हस्ताक्षर नहीं है।
पट्टा बनने के 28 वर्ष बाद भी यह भूमि खाली पड़ी है एवं एकदम आडसर मोमासार सड़क पर है एवं कब्जा करने योग्य भी नहीं है इसके बावजूद भी वर्तमान सरपंच श्रीमती सरिता देवी संचेती ने इस पट्टे का तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवा कर नवीनीकरण करवा दिया जो की पंचायत राज के नियम विरुद्ध है।
ग्रामीणों का कहना था कि हम इस फर्जी पट्टे पर कब्जा नहीं करने देंगे तथा CHC का गेट दक्षिणी दिशा में ही रखवाएंगे।इस संबंध में प्रशासन को पूरी जानकारी देकर अवगत करवाएंगे तथा फर्जी पट्टे को निरस्त करवाएंगे। आज की बैठक में पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, सुभाष कमलिया पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहनलाल मेघवाल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोमासर ओमप्रकाश इंदौरिया, प्रतापमल नाहता पूर्व उप सरपंच बीरबल पूनिया पूर्व तहसील अध्यक्ष पवन इंदौरिया अशोक शर्मा ओम सिंह जगदीश बेरा हरिराम बेरा भंवरलाल गोदारा सुभाष पुनिया सहित सैक़डी लोग उपस्थित रहे।