
मोमासर होलीधोरा क्षेत्र में पानी की समस्या का हुआ समाधान, ट्यूबवेल मशीन पहुंची
काफी समय से मोमासर होलीधोरा के आसपास के क्षेत्र ओर हनुमान धोरा मोहल्ले में जल समस्या का सामना करना पड़ रहा था, इस हेतु पंचायत समिति प्रधान से समस्या का समाधान हेतु आग्रह किया गया था, जिसके तहत प्रधान द्वारा ट्यूबवेल बनवाने के लिए मशीन भेजी,
पूजा पाठ के बाद ट्यूबवेल खुदवाने का काम चालू हुआ,
इसके लिए ग्रामीणों ने श्री डूंगरगढ़ प्रधान का का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया, इस कार्य के लिए विजय कुमार माली, भाई साब मनफूल गोदारा, तेजपाल सारण काफी समय से प्रयासरत थे,
आज इस अवसर पर काफी संख्या में मोहल्लेवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
इस अवसर पर गोपाल गोदारा, पवन सैनी, अमराराम सिंवल, प्रभुराम गोदारा, खियाराम गोदारा, आसुराम, मनोज संचेती, मुकेश नाई, सोहन मेघवाल, भागूराम मेघवाल, नेतराम गोदारा, नौरंग बेरा, रतनसिंह, राजू मेघवाल, सुरजाराम ढोली, गणेश दर्जी, मांगीलाल गिवारिया, किशोर सिंह, श्रवण नायक, चननाराम सुथार आदि मौजूद रहे