
राजस्थान : बस और ट्रेलर की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ट्रेलर और एक निजी बस के बीच टक्कर होने से भीषण हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि चार लोगों की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के प्रयास में जयपुर जा रही बस ट्रेलर से टकरा गई।
अस्पतालों में चल रहा घायलों का इलाज
चार लोगों की दर्दनाक मौत से मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। हाईवे से वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटनास्थल पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।
परीक्षा देने जा रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत
वहीं, इससे पहले राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे सीकर जिले में पलसाना से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मंडा स्टैंड के पास हुआ था। यहां पर ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में ट्रक पलट गया, जो पास से गुजर रही बाइक पर गिरा। बाइक नीचे दब गई। उस पर एक युवती समेत तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जा रहे थे।