भाजपा से प्रबल दमदार सरपंच के दावेदारी नेमसिंह सेन ग्राम पंचायत सोमई खुर्द से आगे
बेमेतरा साजा –
साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोमई खुर्द से दमदार युवा नेता भाजपा जिला मिडिया प्रभारी एवं बुथ अध्यक्ष नेमसिंह सेन की प्रबल दावेदारी है। लगातार 20 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी में लगातार काम कर रहे हैं।
और कांग्रेस की ग़लत नीतियों तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ पुरे पांच वर्ष लगातार लड़ाई लड़ी है। और मजबुती से संघर्ष कर रहे है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की हर योजनाओं को गांव गांव पहुंचाने का काम कर रहे है। गरीब किसान युवा साथी पत्रकार जो गांव की समस्या को लगातार उजागर की है।और भाजपा समर्पित कार्यकर्ता है सेन सरकार की हर योजनाएं को हर गरीब तक पहुंचाया जा रहा है। जैसे।महतारी वंदन योजना जो लगातार भाजपा की सरकार हर महिला के खाते सिधे पहुंचा रही है। किसानों के लिए धान की खरीदी 3100 रूपए में ले रही हैं। मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री योजना हर गरीब मजदूर को 5 लाख तक मुफ्त इलाज। मुफ्त अन्न योजना, नल-जल योजना, किसान समृध्दि योजना, हर गरीब का पक्का मकान, छात्रवृत्ति योजना, विश्वकर्मा योजना, दीदी लखपति योजना, ई-रिक्शा योजना, मुद्रा योजना अनेक योजनाएं लेकर भारतीय जनता पार्टी चला रहीं, जो हर गरीब तक सिंधे पहुंचाने का काम नेमसिंह सेन कर रहे है।