
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के श्रीडूंगरगढ़ आने पर यूथ कांग्रेस कार्यालय में युवा नेता हरीराम बाना की अगुवाई में सैंकड़ो युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का भव्य स्वागत
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के श्रीडूंगरगढ़ आने पर यूथ कांग्रेस कार्यालय में युवा नेता हरीराम बाना की अगुवाई में सैंकड़ो युवाओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डोटासरा का भव्य स्वागत किया। यहां बाना ने 51 किलो फुलों की विशाल फुलमाला प्रदेशाध्यक्ष को पहनाई। बाना की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा निर्माण करवाने के लिए व समर्थन मूल्य पर खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर डोटासरा को ज्ञापन सौंपे। बाना ने श्रीडूंगरगढ़ में घुमचक्कर के पास बस स्टैंड का निर्माण, शहर में सीवरेज प्लांट व ड्रैनेज सिस्टम का कार्य करवाने, राजकीय कॉलेजों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करवाने, धीरदेसर चोटियान में अवैध शराब के ठेका बंद करवाने, ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
बाना ने विधानसभा में इनकी मांग करने व विधानसभा में क्षेत्र की आवाज उठाने की मांग की। डोटासरा ने इन मांगो पर संज्ञान लेकर कार्य करने और विधानसभा में सवाल उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों की बात सुने जाने की बात कही। उत्साहित युवाओं ने यहां कांग्रेस जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो हरीराम बाना जैसा हो के नारे लगाए। यहां अभिनंदन कार्यक्रम में भंवरनाथ सिद्ध, धर्मपाल बांगड़वा, रेखाराम लूखा, डूंगरराम महिया, रामप्रताप सारण, तोलाराम सांसी, बालाराम मेघवाल, भूरनाथ सिद्ध, सहीराम बाना, संतोष गोदारा, राकेश सारण, बीरबल साईं, राजेश डेलू, गोल्डन तंवर, रामचंद्र जाखड़, पेमाराम जाखड़, विमल भाटी, सुखराम जाखड़, राजेश सोनी, सकील अहमद, सोहन महिया, हेतराम, श्याम सुंदर, रामकुमार, केशराराम, नेमाराम, चुन्नीलाल, मुखराम, राकेश,ओमप्रकाश, भंवरलाल, हरि, रामनिवास, ठाकरमल, बीरबल, मनोज, ओमप्रकाश, पेमाराम, जगदीश, उम्मेदसिंह, रामेश्वरलाल, बुधराम, भागीरथ, सीताराम, मुकेश, देवीलाल, सुखराम, तुलछीराम, चांद रतन, गणपत, गणपत कालवा, राजेश डेलू, बुलाराम, लालचंद गोदारा, सुखराम गोदारा, जेठाराम गोदारा, सुभाष गोदारा, ओमप्रकाश बाना, बाबूलाल, जेठाराम, लक्ष्मण नाथ, देवीलाल, मुकेश, सुंदर नाथ, भागीरथ, लक्ष्मण सिहाग, दिलीप, रामप्रताप, तोलाराम, शंकर लाल, इमरताराम, गोपाल, महावीर, रामसुख, विशाल सिद्ध, पदम सिद्ध, ओमप्रकाश, लेखराम, नरेंद्र, परताराम, बजरंग, राकेश, मालाराम, सुखराम, हरिराम, तोलाराम, बलराम, नासिर, संजय, रूपाराम, राहुल, धर्मपाल, रेखाराम लुखा, भीखाराम पूनिया, हिम्मताराम शर्मा, रामप्रताप, भींयाराम, मेघाराम, रतिराम सरपंच प्रतिनिधि, हनुमान लुखा, हड़मनाराम, सीताराम चोटिया, रामकिशन चाहर सहित अनेक युवा मौजूद रहें।