मोमासर के श्रवण फूलभाटी बने भारतीय सैन समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय सैन समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश के इटारसी में मंगलवार को किया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज सुधार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी और नई कार्यसमिति का गठन किया गया, राष्ट्रीय अध्यक्ष राठौड़ ने संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर मोमासर के श्रवण कुमार फूलभाटी और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री डूंगरगढ़ के मांगीलाल गहलोत को मनोनीत किया।
इस अवसर पर दोनों को प्रदेश कार्यसमिति का गठन करने की जिम्मेदारी भी दी गयी। बैठक में सैन जी महाराज की जन्मस्थली बांधवगढ़ नेशनल पार्क का नाम बदल कर संत शिरोमणि सैन जी महाराज राष्ट्रीय उद्यान करने, कक्षा एक से पांच के पाठक्रम में संत शिरोमणि सैन जी महाराज के जीवन दर्शन को शामिल करने और सैन जी महाराज की जन्मस्थली पर राष्ट्रीक स्मारक बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मोमासर के फूलभाटी के मनोनीत होने पर मोमासर के युवा सैन समाज अध्यक्ष मुकेश नाई, दिनेश नाई, सुरेश नाई, संजय नाई, गौरी शंकर नाई, मनोज नाई, पवन सैनी, बजरंग प्रजापत, अशोक शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त की.