आडसर के माहिर बरडिया का कीर्तिमान, गाँव का नाम किया रोशन
यूसीएमएएस अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2024 का सफल आयोजन दिल्ली में आयोजित हुआ , जिसमें 30 देशों के 6,000 से अधिक छात्रों ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था। प्रतियोगिता में भारतीय प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न आयु समूहों में 1,250 से अधिक ट्रॉफियों का दावा किया।
क्षेत्र के लिए ख़ुशी का बात ये है की इनमे श्री डूंगरगढ़ के आडसर गाँव के माहिर बरडिया और मोक्ष बरडिया विजेताओं में से थे, माहिर ने अंतर्राष्ट्रीय फ़्लैश कार्ड प्रतियोगिता में $100 जीते। दोनों ने विजुअल राउंड में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय चैंपियन ट्रॉफी भी जीती, जहां उन्हें केवल 8 मिनट में 200 गणित की समस्याएं हल करनी थीं।
इस कार्यक्रम में यूसीएमएएस अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय के संस्थापक और अध्यक्ष डिनो वोंग और यूसीएमएएस इंडिया की सीईओ स्नेहा कारिया सहित प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के बीच रचनात्मकता, दृश्य स्मृति और फोकस जैसे कौशल को बढ़ावा देना था