पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़ में आयोजित हुआ बाल समारोह
श्री डूंगरगढ़। नवम्बर 14, 2014
भाषा, संस्कृति, धर्म, अहिंसा आदि के समृद्ध इतिहास के कारण भारत एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। लोगों की आपसी समझ की भावना ने विविधता में एकता के स्वरूप को दुनियां के समक्ष रखा है। हमें इस परम्परा को जारी रखना है। ये विचार शिक्षाविद् एवं शाला के पूर्व प्राचार्य आदूराम जाखड़ ने रखे। वे कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बाल समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू हुए कार्यक्रम में श्रीमती दुर्गा देवी ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।
मदनलाल कड़वासरा ने नागरिकता कौशल एवं भारतीय मूल्यों पर चर्चा की।
मास्टर बाला राम मेघवाल ने पुस्तक भारत की खोज पर संक्षिप्त जानकारी साझा की।
उप प्राचार्य संदीप कुमार डूडी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों के लोगों में आपसी समझ को बढ़ाना है ताकि भारत की एकता एवं अखण्डता मजबूत हो सके।
प्राध्यापक श्रीमती सोमेंद्र बैंस ने राजस्थानी रहन-सहन, खान-पान, पहनावा, भाषा एवं संस्कृति तथा आभूषणों के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया तथा कहा कि 18 नवम्बर तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर कबड्डी, खो-खो एवं सतोलिया खेल, नशा जीवन का नाश है विषय पर भाषण, राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाब, महाराष्ट्र, कश्मीर, बंगाल एवं राजस्थान की जानकारी के सम्बन्ध में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बालिकाओं ने राजस्थानी व्यंजन बनाकर प्रदर्शन किया।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही टीमों को संदीप डूडी की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
यूथ एवं इको क्लब की ओर से किचन गार्डन गमलों में टमाटर, लौकी, धनिया, भिंडी, बैंगन, मटर, मिर्च, ग्वारपाठा आदि सब्जियों के पौधे लगाए गए।
मुख्य अतिथि आदूराम जाखड़ की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिष्टान्न का वितरण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी गजानन्द सेवग ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने नाश मुक्ति की शपथ ली।