
शहीद काशीराम धतरवाल रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
शहीद काशीराम धतरवाल रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शानदार आतिशबाजियों के साथ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल, विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा,सरपंच प्रतिनिधि खलाक खा रहे ।साथ में अन्य प्रतिनिधि ओर गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे । पहला मैच 5 K.Y.Dऔर 14 B.D के बीच हुआ जिसमे 5 K.Y.D ने जीत दर्ज की ।
दूसरा मैच गेम चेंजर 19 G.D और गोडू के बीच खेला गया जिसमें गेम चेंजर ने जीत दर्ज की ।
तीसरा मैच 5 K.Y.D और गेम चेंजर के बीच खेला गया जिसमें 5 K.Y.D ने जीत दर्ज की।