♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ़ : बरसात की ख़ुशी या गन्दगी, किचड़, जलभराव की दर्दभरी परेशानी, दिया ज्ञापन, समाधान की मांग

खबर ही खबर, श्री डूंगरगढ़, तोलाराम मारु

श्री डूंगरगढ़ के मोमासर बास में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम(ताल मैदान), राजकीय चिकित्सालय, सब्जी मंडी, राजकीय विद्यालय के पास नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने के कारण बारिश के बाद गालियां कीचड़ से अट गई है। जिसके कारण आमजन, रोगियों, विद्यार्थियों का यहां से गुजरना काफी भारी हो रहा है। नाले अवरुद्ध होने के कारण बरसाती पानी गलियों में भरा पड़ा होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। पालिका की अनदेखी के चलते व्याप्त समस्या के लिए मंगलवार को वार्डवासी लामबद्ध होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे।

इस अवसर पर पालिका नेता प्रतिपक्ष पति मनोज पारख ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए तुरन्त कार्रवाई करने की बात कही। पारख ने बताया कि इस समस्या के बारे में पूर्व में बहुत बार पालिका के सक्षम अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है परन्तु हालात जस के तस पड़े है। जिसके कारण आमजन तकलीफ में है। नायब तहसीलदार ने समस्या की विकटता को देखते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान नगराज मालू, फुसराज पुगलिया, मोतीसिंह राजपुरोहित, आबिद तेली, दीनदयाल तावनियाँ, सौरभ दुगड़, राहुल बैद, पवन भंसाली, राजवीर सिंह, हरिराम, रमण कुमार, सहीराम आदि गणमान्य नागरिक साथ में उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
05:30