स्व. हन्नी बन्ना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 5 का हुआ आगाज
पूगल बीकानेर, सुभाष सारस्वत दंतौर
स्व. हन्नी बन्ना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 5 का उद्घाटन आज पुगल नवनिर्मित पदमनी स्टेडियम मे खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने क्रिकेट बोल पर शॉट मारकर किया बॉलिंग पुगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मे स्व. हन्नी बन्ना के चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पुगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी जिनोवा हेड यूनस खान रहे.
कार्यक्रम के आयोजक मनीष विक्रम सिंह भाटी ने पधारे हुए अतिथियों और भामाशाहो का साफा पहनाकर स्वागत किया
क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष राकेश सारण ने बताया की इस प्रतियोगिता मे 32 टीमें भाग ले रही है प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच 10-10ओवर के होंगे तथा फाइनल मैच 15 ओवर का होगा
विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख हजार रूपये इनामी राशि दी जाएगी उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 51 हजार रूपये इनामी राशि दी जाएगी
प्रतियोगिता मे जिनोवा सोलर के हेड यूनस खान की तरफ से ट्राफी, मेन ऑफ़ दा मैच मेन ऑफ़ दा सीरीज और समस्त ट्रॉफी दी जाएगी
कार्यक्रम का आगाज रंग बिरंगी आतिशबाजी से हुआ
मैदान मे दर्शकों से खचाखचा भर गया. उद्घाटन मैच के. के. ग्रुप पुगल और वीर तेजा इलेवन पुगल के बीच हुआ जिसमे के. के. ग्रुप टीम विजेता रही