♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कब्बडी प्रतियोगिता में रोहतक ने मोमासर को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

ग्राम मोमासर मे पूर्व सरपंच स्व: रामुराम गोदारा की नवीं पुण्य तिथि पर हर साल की भाँति दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इससे पूर्व गुरुवार को प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
गोदारा ने रामुराम को एक अच्छा मार्ग दर्शक बताते हुए सभी का हितैषी बताया।
ग्राम पंचायत के उप सरपंच जुगराज संचेती ने भी गोदारा के द्वारा किये गए कार्यों को बताया वहीं सच्चा जन प्रतिनिधि बताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khabar Hi Khabar (@khabar_hi_khabar)


शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमे विजेता टीम को ट्रॉफी व 21 हजार की राशि व उप विजेता टीम को 11 हजार की राशि व ट्रॉफी पूर्व सरपंच पुत्र मनफूल गोदारा, जुगराज संचेती, विधाधर शर्मा ने वितरित की। मौके पर गोदारा परिवार के गोपाल, खिया राम, प्रभु राम, शंकर, तुलछा राम बांगुडा, बुधाराम, आसुराम , कपूर पटवारी,आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मे मोमासर का मुकाबला सींगरी से हुआ जिसमे मोमासर की टीम विजयी रही। फाइनल पहुंची टीमों मे रोहतक की टीम ने मोमासर को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

 

50 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। सहयोग कृताओं v मुख्य अतिथियों को भी स्मृति पदक वितरित किये गए।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000