टीचर और स्टूडेंट ने कुंड में कूदकर किया सुसाइड:एक ही स्कूल में थे दोनों, ननिहाल में रहकर पढ़ रही थी लड़की
प्राइवेट स्कूल के टीचर और उसकी स्टूडेंट ने कुंड में कूदकर जान दे दी। कुंड में शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। मामला बीकानेर के देशनोक का है।
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि पलाना गांव की गौशाला में बने कुंड में दोनों के शव मिले। शवों को बाहर निकालकर सीएचसी लेकर गए। हादसे की जानकारी पर दोनों के परिवार वाले भी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। आला अधिकारियों को भी रिपोर्ट दी गई है
थानाधिकारी ने बताया कि युवक पूनमचंद प्रजापत (28) निवासी बंगला नगर था। वहीं लड़की दसवीं क्लास में पढ़ती थी। दोनों एक ही स्कूल पूनमचंद पूगल रोड पर बंगला नगर में एक निजी स्कूल के थे। लड़की बंगला नगर में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ रही थी। वह मूल रूप से पलाना गांव की रहने वाली थी।
सुसाइड का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की छानबीन चल रही है। बताया जा रहा है कि टीचर विवाहित है और उसके दो बच्चे भी है। वह बीकानेर से पलाना क्यों गया और दोनों ने कुंड में कूदकर जान क्यों दी? इसकी छानबीन फिलहाल की जा रही है।