हनुमानगढ़ जिले के उपखंड मुख्यालय नोहर में धर्म परायण बसंती देवी की स्मृति में तंवर परिवार द्वारा आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम।
श्री डूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू
सावरमल नंदलाल श्याम सुंदर श्रवण कुमार तंवर परिवार नोहर द्वारा अपनी स्वर्गीय माताजी बसंती देवी की स्मृति में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया ।कथा स्थल श्री राम वाटिका रामसुख पार्क रखा गया ।
व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य श्री हित शरण श्री अतुल कृष्ण शास्त्री वृंदावन के मुखारविंद से संगीत में मधुर वाणी से बहुत ही सुंदर रोचक कथा सुनाई गई। इस अवसर पर धुर्व चरित्र सुखदेव परीक्षित कथा बावन भगवान कृष्ण जन्म उत्सव कृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा श्री कृष्ण मथुरा गमन उद्धव गोपी संवाद कृष्ण रुक्मणी मंगल उत्सव द्वारिका लीला सुदामा चरित्र सहित अनेक प्रसंग सुनाए गए । श्रीमद् भागवत कथा में राजनेता जन प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी युवा बुजुर्ग मातृशक्ति तथा सत्संग प्रेमियों ने कथा का रसास्वादन लिया।
व्यास पीठ पर विराजमान महाराज श्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कराने वाले तवर परिवार स्वयं भाग्यशाली है। जिन्होंने स्वयं तथा हित के लिए ऐसा पुनीत कार्य किया है ।धन्य है ऐसा तंवर परिवार । श्रीमद् भागवत कथा के श्रोता जिन्होंने बहुत ही शांत चित होकर कथा का श्रवण पान किया। कथा में नोहर के अलावा राजस्थान के अनेक जिलों से कथा प्रेमी इस पुनीत कार्य में आकर साक्षी बने। महाराज श्री ने कहा कि कथा से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतरना चाहिए । कथा में आने वाले
श्रोता का कहना है कि ऐसी संगीत मय भागवत कथा मिलने का बहुत ही काम अवसर मिलता है। हम तंवर परिवार की आभारी हैं ।जिन्होंने ऐसी ऐसी भव्य कथा का बहुत ही शानदार आयोजन किया और बेठने की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की।
इस अवसर पर तवर परिवार के अलावा शंकर लाल मारू डीजे उमेश मारू सुशील कुमार अनिल गोरव कुमार बिसपतिया जयपुर सपरिवार पधारे। तथा डालूराम पूर्व थाना अधिकारी ताराचंद पूर्व थाना अधिकारी रामेश्वर लाल चायल वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीगंगानगर अमित चाचाण विधायक नोहर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चाचाण संदीप पवार रंणजीत भाटी कन्हैयालाल कमल कुमार जयकिशन तवर प्रभु शर्मा कार्तिक डॉक्टर चंद्र कुमार सुथार सहित बड़ी संख्या में सवजन उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर पुण्य कमाया ।
कथा के आयोजन कर्ता सांवरमल नंदलाल श्याम सुंदर श्रवण कुमार तवर ने बताया कि इस सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने के लिए नोहर क्षेत्र के निवासियों के अलावा स्वजाति बंधु मित्रों पत्रकारों विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत सहयोग रहा ।जिसके लिए तंवर परिवार ने बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।।