
बीकानेर : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहलवानों का चयन किया गया
बीकानेर जिला कुश्ती संगम द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता के आधार पर सीनियर वर्ग के पहलवानों का चयन पटेल बाल विहार व्यायामशाला पटेल नगर में किया गया। संगम के सचिव जगन पूनियां ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्न पहलवानों का चयन किया गया। *पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल*- आदित्य लावणणीया, जेठाराम, सुनील कुमार, बीरबलराम, चतुर्भुज सारस्वत, लालचंद, परमेश्वर पूनियां, कैलाश, शाहनवाज,सविन सिंह लांबा।
*महिला वर्ग-* प्रियंका, सुप्रिया पारीक, रूपा जाखड़।
[grace id=”1″]
*ग्रीको रोमन कुश्ती-* जेठाराम, सुनील कुमार, बीरबलराम, लालचंद, परमेश्वर पूनियां,कैलाश, शाहनवाज, सविन सिंह लांबा। संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार डूड्डी ने की,विशिष्ट अतिथि नवलराम,मानसिंह,प्रदीप कुमार,भवानी सिंह चौहान,भानु प्रताप सिंह, कलाकार भूरमल सोनी थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में लक्ष्मण सारस्वत,महावीर कुमार सहदेव,रामप्रसाद रहे। मेट चेयरमेन में रामप्रताप छोट्टू उपस्थित रहे। सभी विजेता पहलवान 19 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक आयोजित हो रही राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कोटा में भाग लेंगे।