
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय रामेश्वरलाल जाखड की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
श्री डूंगरगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय रामेश्वरलाल जाखड़ की तीसरी पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम जी बाना के साथ युवा कांग्रेस साथियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाना ने बताया की यादों में अमर रामेश्वरलाल हम सब के दिलो में हमेशा ज़िंदा है,इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा,महेश जी पिलानिया,रामकरण जी कड़वासरा,महेंद्र मोटासरा,बनवारी जाट,शुभम शर्मा,गौरव टाडा, धानू खां,प्रशांत स्वामी,खिवाराम जी गोदारा आदि मौजूद रहे।।