शरीर को मजबूत बनाने के लिए ठंड में भी कस्बे के योग प्रेमी योग का भरपूर आनंद ले रहे हैं : पालीवाल
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग कार्यशाला के योग के सामाजिक कर्मठ कार्यकर्ता मुलचंद पालीवाल ने बताया कि इतनी ठंड में लोग घरों में सोए रहते हैं और जागरूक लोग इसका फायदा उठा रहे हैं मूलचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वो भी लम्बे समय से योग से जुड़कर जीवनदान लिया और बताया जो लोग सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सोते हैं वो अरोग्य खो देते है हमारे पूर्वज भी प्राचीनकाल से जल्दी उठते और जल्दी सोते हर काम ढंग से करते तथा प्रेम पूर्वक जीवन जीते और तो और सैकड़ों साल स्वस्थ जीवन का भरपूर आनंद लेते। पालीवाल ने श्री डूंगरगढ़ कस्बे में लम्बे समय से सेवा दे रहे योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष, योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगगुरू ओम कालवा का आभार जताया और कालवा को प्रेरणा स्रोत इंसान बताते हुए योग की प्रदेश और देश में अलख जगाने का भी श्रेय दिया। साथ ही कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी हरि प्रसाद भादू, हरिराम पटवारी, चैनाराम गिरदावर, नारायणचन्द डागा, खीयाराम सोनी, रामलाल भांभू, राहुल सुराना, अनीता पालीवाल, अन्नी देवी चौधरी, विनीता मारू, मोनिका पारीक, गुड़िया नैन, एडवोकेट गोरजा सुथार आदि ने संस्था के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी, मंत्री धर्मचन्द धाड़ेवा का भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।