बीकानेर: आयोजन में एडवाइजरी का उलंघन करने पर एक और मुकदमा दर्ज
बीकानेर 30 जून 2020
कोरोना महामारी के काल में आयोजन करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती अब बढती जा रही है। दो दिन में ही जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर दो मामले दर्ज हो चुके हैं। ताजा मामला पार्क पैराडाइज में रविवार-सोमवार की रात चल रही एक पार्टी के बाद कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। बताया जाता है कि यहां एक शगुन समारोह चल रहा था। प्रशासन की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में करीब ढाई सौ लोग पहुंचे हुए थे। पुलिस ने पार्क पैराडाइज के विकास अग्रवाल, सार्दुलगंज निवासी बंसल मोरलवा और जयपुर निवासी धन्नालाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।