
मोमासर से जुडी खास खबर : गाँव की बहु बनी कांग्रेस की उदयपुर की ऑब्जेरवर
श्री डूंगरगढ़ के मोमासर से जुडी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। ऑल इंडिया कांग्रेस केमेटी ने राजस्थान में अलग अलग जिलों के लिए ऑब्जेरवर नियुक्त किया जिसमे उदयपुर से मोमासर के बहु और सरदारशहर की बेटी कांता शर्मा को नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनाव में आम जनता के रुझान को देखने के लिए ऑब्जेरवर की नियुक्ति की गयी है। कांता शर्मा वर्तमान में दिल्ली बदरपुर महिला जिला अध्यक्ष है। कांता शर्मा मोमासर के ओम प्रकाश इंदौरिया की पुत्रवधु और गोपी किशन शर्मा की पत्नी है।