बिग ब्रेकिंग : राजस्थान में चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 25 नवंबर को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग का फैसला
राजस्थान में चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. 23 नवंबर की जगह अब 25 नवंबर को मतदान होगा. देवउठनी एकादशी की वजह से चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग ने सिर्फ मतदान की तारीख बदली है, इसके अलावा नामांकन की शुरुआत और नाम वापसी, मतगणना सहित सभी शेड्यूल पहले जैसे ही रखे गए हैं।
आज सुबह ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि मतदान की तारीखें बदली जाएं।