तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा व सीकर के वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक अपनी सेवाएं देगें
तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा व सीकर के वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक अपनी सेवाएं देगें।
श्री डूंगरगढ़। श्रीमद् आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के संचालक भीखमचंद पुगलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की भांति इस साल भी सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व. धर्मचन्द पुगलिया की स्मृति में तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजना किया जा रहा है। सोमवार सुबह 9 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2023 तक योग शिविर का समय प्रातः 6:30 से 7:30 बजे तक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समय- प्रातः 8 से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। स्थान तेरापंथ भवन ( धोलिया नोहरा ) कालू बास तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया इस योग शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा व उनकी टीम मंच पर योगासन प्रदर्शन मे सहयोगी योग साधक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश पडिहार, मनीष कुमार धामा, दिनेश राजगुरू, गुड़िया नैण, योगिता कालवा, योगानंद कालवा इत्यादि। प्राक्रतिक चिकित्सा शिविर में महात्मा केवलनाथ प्राकृतिक चिकित्सालय, सीकर के संचालक वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक व उनके सहयोगी रविप्रकाश पारीक अपनी सेवाएं देगें। तीस दिवसीय शिविर में अनेक प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा जैसे कब्ज, गैस, सिर दर्द, अनिंदा, गर्दन – दर्द, कंधों का दर्द, पीठ का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, समस्त जोड़ों का दर्द, साइटिका, बार – बार होने वाले खिंचाव, गठिया – बाय, मधुमेह, मोटापा, अनियमित मासिक धर्म, श्वेत प्रदर, बांझपन ( निःसंतानता ) आदि का उपचार यौगिक क्रियाओं आसन, प्राणायाम, ध्यान व प्राकृतिक चिकित्सा ( मिट्टी, जल, धूप, वायु, उपवास ) यौगिक मालिश एवं आहार सुधार द्वारा किया जाएगा ।