रक्षाबंधन पर भारत-पाक बॉर्डर से खबर, जवानों रक्षा सूत्र बांधकर मनाया राखी का पर्व, देखें खास वीडियो
(सुभाष सारस्वत )
सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम मनाया गया
पूगल तहसील अध्यक्ष महावीर सिंह तंवर ने बताया की पूगल तहसील व दंतौर इकाई के कार्यकर्ताओ द्वारा टोलिया बनाकर अलग अलग चोकियो पर कार्यक्रम किया ।
जिसमें सीमाजन कल्याण समिति के बहनों द्वारा फौजी भाइयों व दंतोर पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित समस्त स्टाफ के रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की
हर चौकी पर समिति की तरफ से पौधे भी लगाए गए
इस कार्यक्रम से फौजी भाईयो ने बहुत ही खुशी जाहिर की ओर कहा हम घर से दूर रहकर भी आज घर जैसा महसूस कर रहे हैं सीमा जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम में घर जैसा माहौल बना दिया
समिति को धन्यवाद दिया इस मौके पर विक्रम जी योगी जिला उपाध्यक्ष सीमाजन कल्याण समिति बीकानेर, कुंजीलाल जिला सह मंत्री, पूगल तहसील मंत्री पर्वत सिंह ,हरखाराम ,प्रभुसिंह ,सचिन, सन्तोष , दंतौर ईकाई अध्यक्ष छतरपाल सिंह, सुभाष बिश्नोई, सुरेंद्र बिश्नोई, सुभाष सारस्वत , अश्विनी तंवर, सुल्तान वर्मा, राकेश सारस्वत , समिति की बहिने रिंकू शेखावत, गायत्री देवी, आरजू शर्मा, रिधिका सारस्वत, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे