♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चूरू : पास्ता के कट्टो के निचे शराब तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार

जिले की रतननगर पुलिस ने मंगलवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान उंटवालिया चौराहा के पास एक कैंटर से 460 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इसके साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कैंटर सहित एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार को भी जब्त किया है।

रतननगर थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने एनएच 52 उंटवालिया चौराहा पर नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आई एक लग्जरी कार को रूकवाया। पूछताछ करने पर सामने आया कि लग्जरी कार के माध्यम से शराब तस्करी की जा रही है। इसी दौरान लग्जरी कार के पीछे आ रहे कैंटर को रूकवाया गया, जिसमें पाश्ता के कट्टों के नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन रखे हुए थे। पुलिस ने कैंटर ड्राइवर बाड़मेर निवासी पाबूराम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एस्कॉर्ट करने वाले बरवाला हिसार निवासी पवन कुमार और कच्छ भुज गुजरात निवासी मोहनलाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

प्राथमिक पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी करने ले जा रहे थे। पुलिस की ओर से पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी रूपाराम के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल आनन्द कुमार, रमेश कुमार और बनवारीलाल शामिल थे। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई कर रही हैं।

[ays_survey id=”2″]


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000