चूरू : बालिका आश्रय गृह के तत्कालीन संचालक पर रेप का आरोप, मामला दर्ज
महिला थाने में कोर्ट के इस्तगासे के आधार पर बुधवार को चूरू में संचालित बालिका आश्रय गृह के तत्कालीन संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ नाबालिग से रेप, पॉक्सो और एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि वह वर्ष 2016 से बालिका आश्रय गृह में रह रही थी। उस दौरान संचालक राजेश अग्रवाल रात को अपने दोस्तों को बुलाकर पहली मंजिल पर शराब पार्टी करते थे। उसके सहित वहां रहने वाली बच्चियों को दोस्तों के साथ नाचने के लिए मजबूर किया जाता, जिसमें आश्रय गृह की अधीक्षक भंवरी देवी उनको शराब पिलाने भेजती। शराब के नशे में वहां मौजूद लोग उसके साथ गलत हरकतें करते, जिनको शक्ल देखकर पहचान सकती हूं। संचालक ने उसके साथ कई बार गलत हरकतें की। यहां तक वहां मौजूद किशन वर्मा भी उसके साथ गलत हरकत करता था, जिसमें भंवरी देवी उनका सहयोग करती थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल, तत्कालीन अधीक्षक भंवरी देवी और कर्मचारी किशन वर्मा के डर से उसने आज तक यह बात नहीं बताई, क्योंकि राजेश अग्रवाल के पास रात को शराब पीने के लिए बड़े-बड़े अधिकारी आते थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर रेप, पॉक्सो व एसी-एसटी सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी इंसार अली कर रहे हैं।