राजगढ़ : बंद बॉडी ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
सादुलपुर – राजगढ़ /श्याम जैन
पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बंद बॉडी कंटेनर में अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब पंजाब निर्मित है जिसे गुजरात ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महा निरीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उसी के अंतर्गत जिला स्पेशल टीम के सहयोग से भारी मात्रा में यह अवैध शराब पकड़ी गई है। राजगढ़ के थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील के सुपरविजन में यह कार्रवाई उप निरीक्षक राजीव रॉयल के नेतृत्व में की गई बताया गया है।।राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान बंद बॉडी कंटेनर आरजे 06 जीबी 2198 संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। पुलिस से टीम देखकर कंटेनर चालक घबरा गया। तब तलाशी लेने पर कंटेनर में तिरपाल के नीचे 320 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब भरी हुई मिली।
ट्रक को चालक बाड़मेर जिले के गांव आडेल के साइया का तला निवासी ईशर राम जाट है। पुलिस ने शराब और कंटेनर को जब्त कर लिया है तथा चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई के दौरान राजगढ़ थाने के सिपाही भोजू राम, भींव सिंह तथा चालक सत्यवीर शामिल थे। सहयोगी व रिपोर्ट देने वाली जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई सुरेश कस्वां सहित सिपाही मोहर पाल, मुकेश कुमार, अजय कुमार तथा रामफल शामिल रहे।