
मोमासर : अस्थाई राजकीय महाविधालय का उपखण्ड अधिकारी ने किया निरिक्षण
आज ग्राम पंचायत मोमासर में राजकीय महाविद्यालय के लिए अस्थाई भवन का उपखंड अधिकारी महोदय श्री मुकेश चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें भवन की समस्त व्यवस्था देखी गई पूर्व में यह भवन राजकीय प्राथमिक विद्यालय था जिसको मरम्मत करके राजकीय महाविद्यालय के अस्थाई भवन के रूप में काम में लिया जाएगा । निरीक्षण के समय मोमासर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवम् उपसरपंच जुगराज संचेती हल्का पटवारी चंद्र शेखर गोपाल गोदारा मनफूल गोदारा भंवरलाल साहू, गौरी शंकर खटीक आदि उपस्थित रहे