नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ब्लॉक स्तरीय भव्य कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर में होगा : आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ पवन गोदारा
श्री डूंगरगढ़। योग दिवस कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सक पवन गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया हर साल की भांति नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ब्लॉक स्तरीय भव्य कार्यक्रम सरदारशहर रोड़ स्थित श्रीमती नानू देवी लक्ष्मीनारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक होगा कार्यक्रम का मंच संचालन राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा करेगें योग दिवस प्रोटोकॉल के योग प्रदर्शन में नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश पडिहार, दिनेश राजगुरु, गुड़िया नैण, योगिता कालवा, योगानंद कालवा व वोलेंटियर के रूप में आदर्श विद्या मंदिर के स्टाफ व तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन के साधक अपनी सेवाएं प्रदान करेगें
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी करेगें व कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी सरकारी कर्मचारी और कस्बे के आम नागरिक बडी संख्या में शामिल होगें। कार्यक्रम में टेंट, माइक, स्टेज व दरियों की संपूर्ण व्यवस्था नगरपालिका की ओर से रहेगी, जूस की व्यवस्था आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ फेसबुक ग्रुप की ओर से, कार्यक्रम में आने वाले सभी योग साधकों के लिए शानदार योगा टी शर्ट का वितरण बिग्गा निवासी योग प्रेमी बृजलाल तावनिया की ओर से, मंच पर योग दिवस बड़े बैनर की व्यवस्था तुलसी सेवा संस्थान की ओर से, योग शिक्षक सम्मान प्रतीक चिन्ह कस्बे की इंडूसंड बैंक की तरफ से,